Garlic contains the amount of acid, which can cause rashes and irritation if applied directly on the face. Many people recommend the use of garlic to remove pimples overnight, but it can also cause all these problems. Do not make the mistake of using salt on the face for scrubbing as it can cause severe irritation on the face and the face turns red.Never apply baking soda directly on the face. This can cause acne and pimples on the face. Yes, it can definitely be mixed with anything. Whether it is a matter of improving complexion or getting rid of blemishes, lemon comes at the top of this list but applying it directly can be harmful for the face, especially if you have sensitive skin.
लहसुन में एसिड की मात्रा होती है जिसे चेहरे पर डायरेक्ट लगाने से रैशेज व जलन की समस्या हो सकती है। कई सारे लोग पिंपल्स को रातों-रात दूर करने के लिए लहसुन के इस्तेमाल की सलाह देते हैं लेकिन इससे ये सारी समस्याएं भी हो सकती हैं। स्क्रबिंग के लिए चेहरे पर नमक का इस्तेमाल करने की गलती न करें क्योंकि इससे चेहरे पर बहुत तेज जलन हो सकती है और चेहरा एकदम लाल पड़ जाता है। बेकिंग सोडे को भी कभी डायरेक्ट चेहरे पर न लगाएं। इससे चेहरे पर एक्ने व पिंपल की समस्या हो सकती है। हां किसी चीज़ में मिलाकर जरूर लगाया जा सकता है। रंगत निखारने की बात हो या दाग-धब्बे से छुटकारा, नींबू इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है लेकिन सीधे तौर पर इसे लगाना चेहरे के लिए नुकसानदायक हो सकता है खासतौर से अगर आपकी स्किन सेंसिटिव हो तब तो और ज्यादा।
#ChehreParYeh1CheezLaganaKhatarnaak